Wednesday, 2 September 2015

इनफोसिस ने अमेरिकी कंपनी पनाया को खरीदा

देश की दूसरी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी इनफोसिस अमेरिका की ऑटोमेशन टेक्नॉलजी कंपनी पनाया को करीब 1,200 करोड़ रुपये (20 करोड़ डॉलर) में खरीदने जा रही है।

अधिग्रहण सौदे की पूरी राशि का नकद भुगतान किया जाएगा। यह इनफोसिस की ओर से किया गया अब तक का दूसरा सबसे बड़ा अधिग्रहण है। इससे पहले उसने 2012 में स्विटजरलैंड की कंपनी लोडस्टोन का 1,932 करोड़ रुपये (35 करोड़ डॉलर) में अधिग्रहण किया था।

विशाल सिक्का के इनफोसिस का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) बनने के बाद यह कंपनी का पहला अधिग्रहण सौदा है।

सिक्का का कहना है कि पनाया का अधिग्रहण इनफोसिस को अपने मौजूदा स्वरूप से अलग तरह की कंपनी बनाने और उसमें नई जान फूंकने की दिशा में एक महत्वपूर्ण रणनीतिक कदम है।

अधिग्रहण सौदे की सभी औपचारिकताएं 31 मार्च तक पूरी कर लिए जाने की उम्मीद है। इनफोसिस 2012 में आस्ट्रेलिया के पोर्टलैंड ग्रुप का भी अधिग्रहण कर चुकी है।

Source by :- http://www.amarujala.com/news/samachar/business/infosys-to-buy-automation-tech-firm-panaya-for-200-mn-hindi-news/

No comments:

Post a Comment